खूनी मोहब्बत: प्रेमिका का गला काट सिर अपने साथ ले गया वहशी प्रेमी, पढ़ें live in में हिंसा की सबसे खतरनाक कहानी...
यमुनानगर एसपी ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र में एक गांव बहादुरपुर के पॉपुलर की नर्सरी में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।;
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव के निवासी ने अपनी प्रेमिका उमा की की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं वहशी आरोपी प्रेमिका का सिर काट कर अपने साथ ले गया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी की बरात जाने वाली थी। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी। इसलिए आरोपी ने अपनी शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका की हत्या कर दी थी।
सिर को जंगल में फेंक दिया था
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अंधेरी रात में सिर को जंगल में फेंक दिया था। लेकिन पुलिस ने लाल ढांग क्षेत्र से सिर को बरामद कर लिया है। तभी से इस मामले की छानबीन की जा रही है।
एसपी ने दी जानकारी
यमुनानगर एसपी ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र में एक गांव बहादुरपुर के पॉपुलर की नर्सरी में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। इस दौरान सहारनपुर नंबर की एक कार घटनास्थल के आसपास देखी गई है।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पुलिस सीसीटीवी की मदद से हथिनीकुंड तक पहुंची। वहां से कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए, जो कि उस क्षेत्र में सक्रिय थे। इस तरह पुलिस नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव पहुंची। जहां से आरोपी बिलाल को पकड़ लिया गया।
महिला का था पति से विवाद
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि लाश उसकी प्रेमिका उमा की थी। वह पहले से शादीशुदा थी, जो कि दो साल पहले पति और 10 साल के बेटे के साथ रमजानपुरा में रहती थी। पति से विवाद की वजह से वह गंगोत्री कॉलोनी में अकेली रहती थी। बेटा अपने पिता के साथ रहता था, जो कभी-कभी मिलने आता था। वहीं, आरोपी बिलाल टैक्सी ड्राइवर है। लगभग दो साल पहले वह दोनों संपर्क में आए।
दोनों लिव इन में रहते थे
दरअसल दोनों लिव इन रिलेशन में भी रहे। उमा का खर्च बिलाल ही उठाता था। वहीं, उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि बिलाल की शादी उसके परिजनों ने तय कर रखी थी।
आरोपी ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था
महिला के सिर को हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद कर लिया गया है। हत्या के बाद आरोपी बिलाल ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था। जिस हथियार से उमा का सिर काटा गया था, अभी नहीं मिला है।
पड़ोसियों ने दी जानकारी
पड़ोसियों ने बताया कि बिलाल कार से आया था। उस समय उमा खुश थी। उमा ने दूसरे किराएदारों को बताया था कि बिलाल उससे शादी करेगा और वह बिलाल के साथ जा रही है। इसके बाद से वह नहीं लौटी।