79वां स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड स्टार्स ने दी फैंस को बधाई! जानें प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक किसने क्या कहा

Update: 2025-08-15 08:20 GMT

नई दिल्ली। देश में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। वहीं देशवासियों के बीच आज उत्साह और खुशी का माहौल है। बॉलीवुड के स्टार्स भी इस खास मौके पर अपने फैंस को विश कर रहे हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और देशभक्ति से जुड़ी कई सारी फिल्में कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर देशवासियों को विश किया है।


वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर ने नेशनल फ्लैग की खूबसूरत फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा कि ये हमारे देश के लिए और उसके अविश्वसनीय भाव के लिए, स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई।


हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने भी देश के झंडे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि हैपी इंडिपेंडेंस डे जबकि अभिषेक बच्चन ने आजादी की ग्रीटिंग्स शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि हमारे दिल में आजादी है और आत्मा में गर्व भरा है। सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई। जय हिंद।


बता दें कि अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जब हम अपने पैरों तले जमीन की परवाह करते हैं, तो आजादी और भी ज्यादा चमकदार लगती है। मैं बीच पर वॉलीबॉल का आनंद ले रहा था, तभी मेरी मुलाकात इन असल जिंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं। सब दिल से मुस्कुरा रहे थे।


हालांकि साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार कमल हासन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के दिन फैंस के नाम एक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि स्वप्न देखने की, सृजन करने की, आजादी, पतन से उत्थान की ओर का सफर, साल्ट मार्च से स्पेस एज तक का सफर, क्या हम उस आजादी को और विस्तार दे सकते हैं जिसने इस देश को सदियों से मजबूत बनाया है। जिस साहस ने हमें आजादी दिलाई क्यों ना हम हर शहर, हर गांव और हर दिमाग में उसी साहस को अब देश के विकास के लिए लगाएं। हैपी इंडिपेंडेंस डे, जय हिंद

Tags:    

Similar News