चारधाम यात्रा में भक्तों की भीड़, केदारनाथ पहुंचे एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु

10 मई को चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद पहले ही दिन केदारनाथ में 29 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-05 17:20 GMT

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के चौथे दिन तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। राज्य सूचना विभाग के अनुसार अब तक केदारनाथ में कुल 1,02,499 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है।

10 मई को चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद पहले ही दिन केदारनाथ में 29 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। प्रतिदिन औसतन 25 हजार लोग केदारनाथ पहुंच रहे हैं। यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए करीब 1000 अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ताकि किसी भी तीर्थयात्री को असुविधा न हो।

देश और विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे केदारनाथ के साथ-साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी रौनक बनी हुई है। इस धार्मिक यात्रा को सफल बनाने में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और हर स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News