नए मंत्रिमंडल में लोजपा (रालोद) को दो स्थान मिलने पर चिराग पासवान ने पीएम का जताया आभार पर डिप्टी सीएम पद नहीं मिलने पर कह दी बड़ी बात...

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब बिहार के नए मंत्रिमंडल में लोजपा (रालोद) को दो स्थान मिल गए हैं, बहुत हो गया।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-21 13:14 GMT

पटना। बिहार में एनडीए सरकार का गठन हो गया है। कल शपथ ग्रहण समारोह हुआ और इसी कड़ी में आज मंत्रियों के विभाग का भी बंटवारा हो गया है। लेकिन केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्हें बिहार के डिप्टी सीएम का पद नहीं दिया गया है। एनडीए के इस फैसले को लेकर चिराग ने कहा कि उनको कोई पछतावा नहीं है।

पीएम का जताया आभार

बिहार मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद आवंटित करने के लिए चिराग पासवान ने पीएम का आभार जताया है। वहीं, चिराग पासवान ने इस बात पर जोर दिया कि वह उपमुख्यमंत्री पद की मांग करके लालची नहीं दिखना चाहते हैं क्योंकि उनकी पार्टी को दो मंत्री पद दे दिया गया है।

गठबंधन से कुछ मांगना बड़ा लालच होगा

चिराग पासवान ने कहा कि अब इसके बाद भी अगर मैं गठबंधन से कुछ मांगता हूं, तो मुझसे बड़ा लालची कोई नहीं होगा। इसके बाद भी अगर मैं किसी तरह का मांग रखूंगा तो मुझे खुशियों को मनाना नहीं आता होगा। मुझसे अधिक कृतघ्न कोई नहीं होगा, मुझसे अधिक लालची कोई नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी अगर मैं पछताता ही रहा तो मुझे नहीं पता कि खुशियां कैसे मनाऊंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब बिहार के नए मंत्रिमंडल में लोजपा (रालोद) को दो स्थान मिल गए हैं, बहुत हो गया। चिराग पासवान और कितना लालची हो सकता है?


Tags:    

Similar News