बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सीएम फडणवीस ने दिया चौंकाने वाला बयान! कहा-हिंदी फिल्मों ने मुंबई पुलिस को गलत तरीके से दिखाया

Update: 2025-09-20 14:00 GMT

मुंबई। आईपीएफ के वार्षिक दिवस 2025 कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आयोजकों को बधाई दी है। इस दौरान सीएम ने बॉलीवुड फिल्मों को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि हिंदी फिल्मों ने अक्सर मुंबई पुलिस को गलत तरीके से दिखाया है। फिल्में मुंबई पुलिस को ठीक से दिखाने में नाकाम रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस हमेशा समय पर घटनास्थल पर पहुंचती है लेकिन हिंदी फिल्मों में पुलिस को हमेशा घटना के घंटों बाद पहुंचते दिखाया जाता है।

हमारी पुलिस ने देश भर में सम्मान हासिल किया

दरअसल, सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि कई वर्षों से फिल्मों ने मुंबई पुलिस के साथ अन्याय किया है। मेरा मानना है कि सिनेमा ने कभी भी सच्चाई को सही ढंग से नहीं दिखाया है। लेकिन मुझे गर्व है कि हमारी पुलिस ने हमेशा अपने स्टैंटर्ड को बनाए रखा है। सबसे भरोसेमंद पुलिस बल के तौर पर हमारी पुलिस ने देश भर में सम्मान हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आगे कहा कि कितने अधिकारी नई तकनीक को समझने और उन्हें अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हमने एक साइबर सिक्योरिटी लैब बनाई है। पुलिस के पास टैलेंटेड आफिसर हैं जो नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नशीले पदार्थ युवा पीढ़ी पर बुरा असर डाल रहे हैं

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ड्रग्स और नशीले पदार्थों से पैदा होने वाली चुनौतियों पर बात की। जिस पुलिस कार्यक्रम में सीएम ने यह बातें कहीं, उसका विषय ‘भारत के आर्थिक विकास के लिए पुलिस की पुनर्कल्पना’ था। चार देशों ने हमसे कॉन्टैक्ट किया है और उनमें से एक ने तो हमसे उनके लिए भी ऐसी ही एक लैब बनाने का अनुरोध किया है। सीएम ने कहा कि ड्रग्स और नशीले पदार्थ बड़े पैमाने पर युवा पीढ़ी पर बुरा असर डाल रहे हैं। हमने तय किया है कि अगर पुलिस बल में कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल पाया जाता है, तो हम सीधे बर्खास्तगी करेंगे। ऐसे व्यक्ति का पुलिस बल में कोई स्थान नहीं है।

Tags:    

Similar News