सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, उपराष्ट्रपति पद के नामांकन में अभी तीन दिन बांकी

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर पीएम ने अपनी शुभकामनाएं दी;

By :  Aryan
Update: 2025-08-18 10:35 GMT

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री निवास स्थल पर जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की है। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उनकी लंबी जनसेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा। ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा करके दिखाया है।

राधाकृष्णन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद

सूत्रों के मुताबिक, राधाकृष्णन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही पसंद है। कल की बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने खुद राधाकृष्णन का नाम सुझाया था। बैठक में पीएम ने उनके राजनीतिक और सामाजिक कार्यों का भी जिक्र किया था। राधाकृष्णन चार दशकों से अधिक समय से राजनीतिक, सामाजिक और सांविधानिक जीवन में सक्रिय हैं। राधाकृष्णन 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरेंगे।

आज शाम 6 बजे एनडीए और इंडिया गठबंधन की होने वाली है बैठक

आज शाम 6 बजे एनडीए की बैठक होने वाली है, जिसमें सी.पी. राधाकृष्णन भी शामिल होंगे। साथ ही इंडिया गठबंधन की भी आज शाम बैठक होने वाली है, अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकते हैं।

Tags:    

Similar News