DELHI NCR के खराब प्रदूषण की वजह से क्रिकेट शेड्यूल पर पड़ा असर, BCCI ने दिल्ली में होनेवाले टूर्नामेंट को अब इस शहर में किया शिफ्ट...
बोर्ड ने दिल्ली में होने वाले अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों को तत्काल के लिए स्थगित कर दिया है।;
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने लोगों का जन-जीवन त्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं इससे खेल जगत भी प्रभावित हो गया है। इन दिनों राजधानी की हवा जहरीली हो चुकी है। ऐसे में ओपन स्पोर्ट्स इवेंट करवाना खतरे से भरा काम हो गया है। इसके मद्देनजर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने दिल्ली में होने वाले अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों को तत्काल के लिए स्थगित कर दिया है। इसलिए अब यह मुकाबला दिल्ली की जगह मुंबई में खेला जाएगा।
मुंबई करेगा मेजबानी
जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते से शुरू होने वाले नॉकआउट राउंड का आयोजन दिल्ली में होने वाला था। लेकिन लगातार AQI का गिरते हुए स्तर को देखते हुए BCCI ने वेन्यू बदलने का निर्णय ले लिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, बोर्ड ने उनसे संपर्क किया है। इस कड़ी में 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच मैच कराने की तैयारी शुरू करने को कहा गया है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स का मुद्दा गंभीर
दरअसल दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले एक हफ्ते से 350 से 400 के बीच ही है। जो कि एक गंभीर मुद्दा है। ऐसे में खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखते हुए ओपन-एयर मैच कराना जोखिम वाला काम था। इसी कारण बोर्ड ने दिल्ली की जगह मुंबई को चुना है, जहां हवा की गुणवत्ता सही है।
दूसरी बार हुआ दिल्ली से मैच शिफ्ट
दिल्ली के लगातार खराब प्रदूषण के कारण यह बदलाव पहली बार नहीं हो रहा है। इस सीजन में बक्सी ने दूसरी बार शेड्यूल बदला है। पहले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का ओपनिंग मैच 14 नवंबर से दिल्ली में होना था, लेकिन नवंबर में प्रदूषण बढ़ने की आशंका देखते हुए बोर्ड ने अब वेन्यू को कोलकाता शिफ्ट कर दिया है।