'दे दे प्यार दे 2' रकुल प्रीत की दूसरी आधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी, बजट निकालने में बस इतने करोड़ की दूरी...

By :  Aryan
Update: 2025-11-23 15:00 GMT

मुंबई। अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों से धमाल मचाते हुए जमकर कमाई कर रही है। 14 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म को टक्कर देने 21 नवंबर को दो फिल्म 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' तो आई, लेकिन इसके बावजूद अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म को अधिक  दर्शकों ने देखा। बता दें कि  रकुल प्रीत और अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने अपने बजट से थोड़ी ही दूर है। 


'दे दे प्यार दे 2' ने पहले हफ्ते 51.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया 

जानकारी  के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 51.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।  8वें दिन की कमाई 2.25 करोड़ और 9वें दिन की कमाई 4 करोड़ रही। वहीं आज मतलब 10वें दिन शाम 7 बजे  तक फिल्म ने 3.44 करोड़ कमाते हुए टोटल करीब 60.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 


बजट निकालने से बस थोड़ी दूर 

इस फिल्म को लगभग 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। सैक्निल्क के मुताबिक इसका 9 दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 87 करोड़ हो चुका है।  इसमें यदि  आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो फिल्म अपने बजट का 90 प्रतिशत से अधिक निकाल चुकी है। महज 10 करोड़ और कमाने के साथ ही फिल्म अपना पूरा बजट निकाल लेगी। 


दे दे प्यार दे 2' रकुल प्रीत की दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी 

यह फिल्म रकुल प्रीत की दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन चुकी है।  बता दें कि पहले नंबर पर इसी फिल्म का पहला पार्ट है जो 2019 में आया था और 104.13 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। 


वहीं, यह फिल्म तब्बू के करियर की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News