दिल्ली हाईकोर्ट को आज दिन में 2 बजे तक बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया जा रहा है कोर्ट परिसर, तलाशी जारी

Update: 2025-09-12 06:54 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद काफी अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि फिलहाल हाईकोर्ट को खाली कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है।

 2 बजे तक कोर्ट को उड़ाने को धमकी 

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस की टीमें हाईकोर्ट पहुंच गई है। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मेल करीब कुछ समय पहले ही मिला। ईमेल में कहा गया है कि परिसर के कोर्ट रूम में 3 बम रखे गए हैं। आज दिन में 2 बजे तक कोर्ट को उड़ाने को धमकी दी गई है।

Tags:    

Similar News