गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में अलर्ट!सार्वजनिक स्थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा, वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगे...
नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट्स के अनुसार, खालिस्तानी और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर हमले की साजिश रच सकते हैं।
आतंकियों के पोस्टर
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों (नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन), बस स्टैंडों (कश्मीरी गेट, आनंद विहार), मेट्रो स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले बाजारों (सरोजनी नगर, करोल बाग, लाजपत नगर) में वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं।
प्रमुख नाम
बता दें कि इन पोस्टरों में अर्श डल्ला (खालिस्तान टाइगर फोर्स), रंजीत सिंह नीता, परमजीत सिंह पम्मा और अलकायदा के मोहम्मद अबू सुफियान जैसे कुख्यात आतंकियों के नाम शामिल हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई
सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें।
मॉक ड्रिल
सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए लाल किला, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट जैसे संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि विदेश में बैठे हैंडलर पंजाब के गैंगस्टरों को 'फुट सोल्जर' के रूप में इस्तेमाल कर दिल्ली-एनसीआर में अशांति फैलाने की योजना बना रहे हैं।