पीएम मोदी की मां का AI वीडियो: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस IT सेल के खिलाफ दर्ज किया केस, राजनीतिक विवाद गहराया

इस विवादित वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-13 16:05 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी से जुड़ा एक एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस विवादित वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायत के बाद दर्ज हुई एफआईआर

दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने शुक्रवार को इस वीडियो की शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी। शिकायत के आधार पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई। गुप्ता ने आरोप लगाया कि 10 सितंबर 2025 की शाम को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल आईएनसी बिहार से प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यह वीडियो पोस्ट किया गया।

वीडियो में क्या है दावा?

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां को सपने में देखते हैं, जहां उनकी मां उन्हें बिहार चुनाव की राजनीति पर फटकार लगाती हैं। गुप्ता का कहना है कि इस वीडियो ने न केवल प्रधानमंत्री बल्कि उनकी दिवंगत मां की गरिमा और छवि को अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया है।

एफआईआर में शामिल धाराएं

दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2) और 61(2) के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की प्रासंगिक धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस ने डिजिटल सुबूत सुरक्षित कर लिए हैं और साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस ने लगाया पलटवार

वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “यदि कोई मां अपने बेटे को सही काम करने की सीख दे रही है तो इसमें अपमान कहां है? यह न तो मां के प्रति और न ही बेटे के प्रति असम्मानजनक है।”

पहले भी उठे थे सवाल

गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले अगस्त के अंत में दरभंगा में आयोजित कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। उन्होंने इसे कांग्रेस की सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि यह चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश है।

इस पूरे मामले ने बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक गर्मी और बढ़ा दी है।

Tags:    

Similar News