मौत की अफवाह के बाद धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे, वीरू के स्वास्थ्य में पहले से सुधार
टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की मौत की अफवाह चली थी;
नई दिल्ली। मौत की अफवाह के बाद धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। उनके साथ उनके परिवार के लोग थे। बुधवार करीब सुबह 7:00 बजे अस्पताल से छुट्टी होने के बाद धर्मेंद्र एंबुलेंस के माध्यम से घर पहुंचे हैं। धर्मेंद्र की एंबुलेंस के पीछे उनके बेटे बॉबी देओल भी कार से साथ थे।
धर्मेंद्र की मौत की अफवाह फैली थी
मशहूर अभिनेता और शोले फिल्म से वीरू के किरदार से हिट हुए धर्मेंद्र को बीमार होने पर मुंबई के कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही थी। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि धर्मेंद्र की मौत हो गई। देखते ही देखते ही अफवाह पूरे देश में फैल गई। बड़े-बड़े टीवी चैनल पर भी धर्मेंद्र की मौत की खबर चलने लगी। नेता अभिनेता उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए। अफवाह फैलते ही कई फिल्म स्टार धर्मेंद्र से मिलने कैंडी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने धर्मेंद्र का स्वास्थ्य भी जाना।
पहले से स्वास्थ्य में सुधार
ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को सुबह करीब 7 बजे एंबुलेंस में घर लाया गया है। माना जा रहा है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है, हालांकि अभी परिवार की तरफ से या डॉक्टरों की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है।