बॉर्डर 2 के साथ रिलीज नहीं हुआ धुरंधर 2 का टीजर, आदित्य धर ने टीजर रिलीज को लेकर दी हिंट...
मुंबई। 'धुरंधर' के पहले पार्ट के बाद अब दर्शक इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। हालांकि उम्मीद थी कि फिल्म का टीजर 'बॉर्डर 2' की रिलीज होने की संभावना थी, मगर ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने टीजर रिलीज को लेकर एक छोटी सी हिंट दी है।
आदित्य धर ने बताया कब आएगा 'धुरंधर 2' का टीजर?
बता दें कि शुक्रवार को आदित्य धर ने एक सोशल मीडिया स्टोरी के माध्यम से फैंस को हिंट दी है। एक फैन ने जब एक मीम शेयर करते हुए आदित्य धर से कहा कि अब मजाक नहीं, जल्दी टीजर जारी कीजिए। इस पर आदित्य धर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होगा। उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि फिल्म से जुड़ा आधिकारिक अपडेट या टीज़र जल्द ही अलग से पेश किया जाएगा।
धुरंधर 2 और टॉक्सिक होगी एक ही दिन रिलीज
माना जा रहा है कि धुरंधर 2 और टॉक्सिक होगी एक ही दिन रिलीज आमने-सामने टटका सकती है। हालांकि अभी तक की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) और 'धुरंधर 2' के एक ही दिन रिलीज होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।