OTT पर ‘धुरंधर’ हुई रिलीज, फैंस भड़के! काटे गए 10 मिनट के सीन्स...
ओटीटी पर 'धुरंधर' स्ट्रीमिंग शुरू होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई
मुंबई। सिनेमाघरों में धुंआधार परफॉर्मेंस करने के बाद 'धुरंधर' आखिरकार आज यानी शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आधी रात में ओटीटी पर चुपके से रिलीज कर दिया गया। इसके बाद फैंस ने भी इस धमाकेदार फिल्म को दोबारा देखने के लिए मुड बना लिया। जिन्होंने सिनेमाघरों में इसे नहीं उन्होंने भी तमिल और तेलुगु में डब की गई इस हिंदी फिल्म को देखा।
10 मिनट के कट सीन से मचा घमासन
हालांकि, ओटीटी पर इस फिल्म को देखने वाले लोग फिल्म को अनकट वर्जन मे रिलीज ना किए जाने से भड़क गए हैं। दरअसल 'ए' रेटिंग वाली इस फिल्म के ओटीटी रिलीज पर 10 मिनट के सीन काट दिए गए हैं जिससे बवाल मच गया है।
'धुरंधर' की ओटीटी रिलीज के फैंस में दिखा क्रेज
बता दें कि ओटीटी पर 'धुरंधर' स्ट्रीमिंग शुरू होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई, जिसमें फैंस ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डायलॉग्स को म्यूट करने, गाली-गलौज वाली भाषा को सेंसर करने और फिल्म के कुल 10 मिनट काटने का आरोप लगाया है। एडिटिंग से गुस्साए आदित्य धर की फिल्म के फैंस ने अपने हैंडल पर कहा कि उन्हें थिएटर में रिलीज के बाद एक अनसेंसर्ड वर्जन की उम्मीद थी। कई यूजर्स ने 18 साल से अधिक उम्र वालों के प्लेटफॉर्म पर एक एडल्ट फिल्म को सेंसर करने के लॉजिक पर भी सवाल उठाए हैं।
फिल्म सेंसर करने पर गुस्साए फैंस
'धुरंधर' के सेंसर होने पर फैंस भी गुस्से में हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आप फिल्म को ए सर्टिफिकेट देते हैं लेकिन आपने शब्दों को म्यूट और सेंसर कर दिया है! जैसे कि हम 5 साल के बच्चे हैं या क्या? इस ऐप पर हर कोई 18 साल से ऊपर का है, बहुत सारे कट्स और सेंसरिंग वाली फिल्म देखने का कोई मतलब नहीं है। आप बस उससे नेचुरल रॉ वाइब छीन रहे हैं। एक और ने लिखा कि धुरंधर नेटफ्लिक्स पर म्यूट डायलॉग्स + सेंसर की हुई गालियों के साथ, यदि OTT हमें अनकट वर्जन नहीं दे रहा है, तो कौन देगा? कई और ने भी ऐसे ही कमेट्स किए हैं।