डिजिटल सीमा विवाद: भारत में पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगी रोक
हानिया आमिर, जो भारत में “मेरे हमसफर” और “कभी मैं कभी तुम” जैसे सीरियल्स के जरिए लोकप्रिय हुईं, ने पहलगाम हमले के बाद शोक जताते हुए कहा था, “कहीं भी हुई त्रासदी, हम सभी की त्रासदी है;
नई दिल्ली (शुभांगी)। भारत में बुधवार शाम को कई मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए। इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली ज़फर जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं। इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
यह कार्रवाई उस आतंकवादी हमले के कुछ दिन बाद सामने आई है जो कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। हमले में 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें से अधिकतर भारतीय नागरिक थे। हमलावरों ने पर्यटकों पर निशाना साधते हुए नज़दीक से गोलियां चलाई थीं। इस हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पहले भी यू-ट्यूब चैनल्स पर हुई थी कार्रवाई
इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया था, जिन पर भड़काऊ और साम्प्रदायिकता फैलाने वाली सामग्री साझा करने के आरोप लगे थे। माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर यह ताज़ा कार्रवाई भी उसी नीति का हिस्सा है।
हानिया आमिर की प्रतिक्रिया
हानिया आमिर, जो भारत में “मेरे हमसफ़र” और “कभी मैं कभी तुम” जैसे सीरियल्स के ज़रिए लोकप्रिय हुईं, ने पहलगाम हमले के बाद शोक जताते हुए कहा था, “कहीं भी हुई त्रासदी, हम सभी की त्रासदी है। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो वो दर्द सिर्फ उनका नहीं रहता , वो हम सभी का होता है। चलिए हमेशा इंसानियत का साथ दें।”
बॉलीवुड में अब नहीं दिखते पाकिस्तानी चेहरे
माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख़ खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन 2016 में उरी हमले के बाद से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं दी गई है। तब से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों में भी ठहराव आ गया है।
भारत-पाक संबंध फिर तल्ख़
हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए , सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की, अटारी बॉर्डर को बंद किया गया, और राजनयिक संबंधों में कटौती की गई। जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और व्यापार पर रोक लगा दी। पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को खत्म करने की धमकी को “युद्ध की घोषणा” कहा।