Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर एंड एक्टर दिलजीत दोसांझ फिर से चर्चा में! दिलजीत के शेयर किए हुए वीडियो से फैन्स में हुई कन्फ्यूजन, जानें क्या

अनीस बज्मी का नाम बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टरों में शामिल है, और वो दिलजीत के फेवरेट हैं;

By :  Aryan
Update: 2025-07-10 08:55 GMT

 मुंबई। सर पर पगड़ी वाले सरदार जी तो सबको याद होंगे। जी हां हम बात कर रहें हैं पंजाबी सिंगर एंड एक्टर दिलजीत दोसांझ की। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी टीम के साथ शूटिंग करते दिखे। उनके साथ वरुण धवन ने भी खूब मस्ती की। वीडियो को लेकर फैन्स में कन्फ्यूजन था।

दिलजीत दोसांझ ने साझा किया वीडियो

दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बारिश के चलते शूटिंग बंद है। वहीं सेट पर अनीस बज्मी और बोनी कपूर भी दिखे। सूत्रों के मुताबिक, तो दिलजीत No Entry 2 से एग्जिट हो गये थे, क्या वो झूठी खबर थी,या फिर उनकी री-एंट्री हो रही है?

नो-एंट्री 2 में री-एंट्री

गैरतलब है कि सनी देओल अपनी फिल्म का शूट कंप्लीट कर चुके हैं। वहीं वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की शूट जारी है। इस दौरान दिलजीत दोसांझ ने अपने वॉयस ओवर के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनीस बज्मी उन्हें कुछ बताते दिख रहे हैं। बोनी कपूर भी सेट पर दिख रहे हैं। अनीस बज्मी का नाम बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टरों में शामिल है, और वो दिलजीत के फेवरेट हैं। हालांकि, वीडियो में वो नो एंट्री का भी जिक्र करते दिख रहे हैं, ऐसे में लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके पूछा- नो एंट्री का क्या सीन है?

जानकारी के अनुसार पहले ये खबर आई थी कि ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ भी होंगे। लेकिन बाद में पता लगा कि वो फिल्म से बाहर हो गए हैं। इसका कारण था busy dates का होना। मेकर्स ने भी इंटरव्यू में इस खबर को लगभग कंफर्म किया था। दिलजीत ने कहा कि फिल्म शुरू होने से पहले किसी का निकलना नॉर्मल है, ऐसा कई एक्टर के साथ होता है। दरअसल दिलजीत काम करना चाहते थे पर उनका शेड्यूल फुल होने की वजह से डेट्स मैच नहीं हो रही है।

कब आएगी नो-एंट्री २ 

ऐसे तो फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं मिली है। लेकिन दिलजीत की री-एंट्री की खबर ने फैन्स को खुश कर दिया है। अगर ऐसा नहीं है, तो उन्होंने खुद वीडियो शेयर क्यों किया? हालांकि ये भी हो सकता है कि ये किसी दूसरी फिल्म का अपडेट हो । फिलहाल फैन्स थोड़ा कन्फ्यूज हैं।

फिल्म ‘सरदार जी 3’ में मचा था बवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिखीं थीं, तो खूब बवाल मचा था। इस फिल्म से अभिनेता ने पाकिस्तान समेत दुनियाभर से करोड़ों का कारोबार किया है ।


Tags:    

Similar News