NEET छात्रा की मौत के मामले में लिए गए 6 संदिग्धों के DNA सैंपल, कपड़े में सीमेन मिलने से रेप की आंशका...
जिस दिन छात्रा की मौत की खबर सामने आई। उस दिन भी 6 संदिग्ध लोग हॉस्टल के पास देखे गए थे
पटना। पटना के शंभू हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल फॉरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा की के शरीर में सीमेन पाया गया, इसके बाद से रेप की संभावना बढ़ गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच कर 6 संदिग्धों को पकड़ा है, जिनका DNA सैंपल लिया गया है। बता दें कि डीएनए सैंपल को फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफाइलिंग किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, SIT ने गर्दनीबाग हॉस्पिटल में 6 संदिग्धों का DNA सैंपल जमा किया है, जिसे फॉरेंसिक द्वारा तैयार की गई प्रोफाइल से मिलाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा कि मेडिकल टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इन सभी के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को सील बंद कर फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। बता दें कि सभी संदिग्ध का हॉस्टल आना लगा रहता है।
CCTV फूटेज से शक गहराया
दरअसल जिस दिन छात्रा की मौत की खबर सामने आई। उस दिन भी ये लोग हॉस्टल के पास देखे गए थे। फिलहाल, पटना पुलिस जांच का दायरा आगे बढ़ाते हुए कॉल डिटेल और लोकेशन डेटा चेक कर रही है। CCTV फुटेज में सभी संदिग्ध में भी नजर आ रहे हैं।
फॉरेंसिक टीम ने SIT को सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि फॉरेंसिक टीम ने SIT को रिपोर्ट सौंपी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा के अंडरगार्मेंट में मेल स्पर्म की पुष्टि हुई है। मेल स्पर्म मिलने से रेप का शक गहरा गया है। वहीं परिजनों ने बेटी की रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं।