त्वचा के दाग-धब्बों को न करें अनदेखा, यह हो सकते हैं लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण, जानें रोग के अन्य संकेतों के बारे में ...

लिवर की बीमारी में बिना किसी रैश के हमेशा खुजली होना भी एक बड़ा संकेत है। ऐसा तब होता है जब बाइल सॉल्ट्स खून में बढ़ जाते हैं और त्वचा की नसों को उत्तेजित करते हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-12-02 03:30 GMT

नई दिल्ली। लिवर शरीर का सबसे खास हिस्सा है। लेकिन जब इसमें दिक्कत आती है, तो उसका असर सबसे पहले त्वचा पर दिखाई देने लगता है। कई बार लोग इन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह अंदर चल रही बड़ी परेशानी के लक्षण होते हैं।

पीलिया का लक्षण

सबसे पहले पहचानने का लक्षण पीलिया है। इसमें त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला होने लगता है। ऐसा तब होता है जब लिवर बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता और यह खून में जमा हो जाता है। यह हल्का भी हो सकता है और कई बार बहुत तेज हो जाता है।

छोटे-छोटे लाल धब्बेनुमा निशान बनते हैं

अक्सर चेहरे, गर्दन और सीने पर छोटे-छोटे लाल धब्बेनुमा निशान बनने लगते हैं, जिन्हें स्पाइडर एंजियोमा कहा जाता है। इसके साथ ही हथेलियां लाल हो जाती है। इसे पामर एरीथिमा भी कहते हैं। यह भी लिवर की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।

बाइल सॉल्ट्स में खून बढ़ने से नस उत्तेजित होते हैं

लिवर की बीमारी में बिना किसी रैश के हमेशा खुजली होना भी एक बड़ा संकेत है। ऐसा तब होता है जब बाइल सॉल्ट्स खून में बढ़ जाते हैं और त्वचा की नसों को उत्तेजित करते हैं। इसमें खुजली अधिक हो सकती है, जिससे नींद खराब होती है।

हार्मोनल बदलाव भी कारण

कई लोगों में चेहरे, गर्दन या बाजुओं पर काले पैच दिखाई देते हैं। यह लगातार सूजन और हार्मोनल बदलाव के कारण से होता है, जो कि लिवर की परेशानी की तरफ इशारा करते हैं।

नाखूनों पर दिखता है असर

लिवर की कमजोरी का असर नाखूनों पर भी दिख जाता है। टेरी नेल्स, जहां पूरा नाखून लगभग सफेद और किनारों पर हल्की गुलाबी पट्टी दिखती है। वहीं, सफेद धारियां लिवर की खराब प्रोटीन मेटाबॉलिज्म का संकेत देती हैं।

Tags:    

Similar News