घरेलू बाजार आज गिरावट के साथ हुआ बंद! बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक गिरा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे पिछड़ा

Update: 2025-11-18 10:55 GMT

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,673.02 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 392.59 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 84,558.36 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 25,910.05 पर आ गया। वहीं वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच आईटी, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से छह दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरा

वहीं आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 88.61 पर बंद हुआ। दरअसल, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक तेजी से नीचे बंद हुए। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयर पिछड़े

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटरनल, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछड़ते हुए दिखे जबकि भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।

Tags:    

Similar News