घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स की इस कंपनी को हुआ फायदा, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.51 पर बंद हुआ।;
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 267.83 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 83,874.29 अंक पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83,697.29 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 24.75 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.51 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, ट्रेंट, इटरनल और टेक महिंद्रा पिछड़ गए जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे।
जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे हुआ बंद
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे बंद हुआ। हांगकांग के बाजार बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर गिरावट देखी गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत गिरकर 66.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।