घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरावट! सेंसेक्स 141.32 अंक गिरा, जानें किन कंपनियों को हुआ लाभ
नई दिल्ली। शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 141.32 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और 81,574 पर आ गया जबकि निफ्टी 22.4 अंक गिरकर 25,034 तक पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 112.60 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 25,056.90 पर आ गया था।
ऑटो सेक्टर में दबाव देखा
बीएसई का सेंसेक्स 1,298.33 अंक (1.56%) टूटा जबकि NSE निफ्टी 366.7 अंक (1.44%) नीचे आया। दरअसल, एनएसई का निफ्टी-50 भी 25,100 के करीब खुला। हालांकि, ऑटो सेक्टर में दबाव देखा गया और टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
बता दें कि सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक, टीसीएस, मारुति और इटरनल प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में रहे जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स और इन्फोसिस लाभ में रहे।