घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट! सेंसेक्स में 138.36 अंकों की गिरावट

Update: 2025-11-13 04:53 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 138.36 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 84,328.15 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 35.25 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 25,840.55 अंक पर आ गया।

इन कंपनियों के शेयर गिरे

दरअसल, आईटी इंडेक्स में 0.34% की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.17% गिरा। जिससे बाजार की समग्र भावना कमजोर हुई। वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 0.91% की बढ़त के साथ बढ़त में सबसे आगे रहा जबकि मीडिया इंडेक्स ने भी 0.43% की मजबूती दिखाई। ऑटो, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टरों में हल्की गिरावट देखने को मिली।

Tags:    

Similar News