घरेलू शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 93.83 अंकों की बढ़त, जानें किन कंपनियों को हुआ फायदा
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-10-07 05:24 GMT
नई दिल्ली। घरेलू शेयर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 93.83 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 81,883.95 पर खुला। वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 इंडेक्स 7.65 अंक बढ़त के साथ 25,085.30 पर ट्रेड करते हुए शुरु हुआ। बीएसई सेंसेक्स 81,921 और निफ्टी 50 25,114 अंक पर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बता दें कि बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंश, पावरग्रिड, आईसीआईसी बैंक, टाटा स्टील हरे निशान पर ट्रेड कर रही थी जबकि ऐक्सिस बैंक, टाटा मोर्टस, टीसीएस और ट्रेंट लाल निशान पर व्यापार कर रहे थे।