घरेलू शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, एनएसई निफ्टी 112.15 अंक चढ़ा, जानें किन कंपनियों के शेयर में हुआ इजाफा
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327.79 अंक चढ़कर 80,563.38 पर पहुंच गया।;
नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई है। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327.79 अंक चढ़कर 80,563.38 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 112.15 अंक बढ़कर आज 24,599.55 पर आ गया।
हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कर रहे थे कारोबार
अमेरिका में स्थिर मुद्रास्फीति के आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में तेजी देखी गई है। इसके अलावा जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति के आठ साल के निचले स्तर 1.55 फीसदी पर आने से भी घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिला। वहीं एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इटरनल और इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखी गई जबकि मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व पिछड़ते नजर आए।