अभिनय करने की कोशिश मत करो...'क्रिमिनल जस्टिस' से चर्चा में आई अभिनेत्री खुशी भारद्वाज ने बताया पंकज त्रिपाठी से एक्टिंग की बारीकी
मुंबई। अभिनेत्री खुशी भारद्वाज इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' को लेकर चर्चा में आई है। वहीं इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। दरअसल, हाल ही रिलीज हुई 'क्रिमिनल जस्टिस' नए सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस सीरीज में अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी हैं। खुशी ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।
उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है। खुशी ने इस सीरीज में इरा नागपाल का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी नए कलाकार के लिए पंकज त्रिपाठी जैसे अनुभवी और मशहूर अभिनेता के साथ स्क्रीन पर आना सपने के सच होने जैसा होता है।
खुशी ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि पंकज सर का शांत और जमीन से जुड़ा स्वभाव सेट पर बहुत ही खास है। वह काम में इतने ध्यान से जुटे रहते हैं कि अक्सर अपना फोन तक नहीं देखते। यह दिखाता है कि वह अपने काम को कितनी गंभीरता और समर्पण के साथ करते हैं। उनके साथ काम करने के दौरान मैंने कई चीजें सीखीं।
वहीं खुशी ने आगे कहा कि उन्होंने एक बात सिखाई कि अभिनय करने की कोशिश मत करो, बल्कि उसे महसूस करो और सच्चाई से निभाओ। उनका यह तरीका देखकर मैं भी अपने काम में और अधिक सच्चाई और गहराई लाने की कोशिश कर रही हूं। यह अनुभव मुझे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
खुशी ने बताया कि इस शो से उनकी सबसे बड़ी सीख पंकज त्रिपाठी की तैयारी और उनके अभिनय की गहराई को देखना रहा। उन्होंने देखा कि पंकज सर हर सीन की बहुत बारीकी से तैयारी करते हैं और अपने किरदार में जान डाल देते हैं।
वहीं खुशी का मानना है कि क्रिमिनल जस्टिस में काम करना और खासतौर पर पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना, उनके जीवन का सबसे बड़ा मौका है। अभिनेता ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है। दरअसल, खुशी ने इस दौरान कहा कि पंकज सर सेट पर सबको बहुत सहज महसूस कराते हैं। जिससे उनके साथ सीन करना आसान हो जाता है।