भाजपा की कार्यशाला के दौरान आम आदमी की तरह अंतिम पंक्ति में बैठकर पीएम मोदी ने दिए ये मैसेज! जानें किसलिए किया गया सम्मानित

Update: 2025-09-07 15:28 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। ऐसे में नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संसद परिसर में किया गया है। पीएम मोदी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा‌। पीएम आम कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे की सीट पर बैठे दिखाई दिए।

दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस दो दिवसीय कार्यशाला में भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी गई। बता दें कि दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में कई सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों में पार्टी के इतिहास और विकास पर चर्चा के साथ सांसदों के लिए कार्य कुशलता बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

रवि किशन ने पोस्ट की पीएम मोदी की तस्वीर

जानकारी के मुताबिक रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें पीएम सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। रवि किशन ने लिखा 'एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह शक्ति है, भाजपा का यहां हर कोई कार्यकर्ता है यहां संगठन में।'

पीएम मोदी को किया गया सम्मानित

भाजपा के कार्यशाला में पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधार से जुड़ा धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद सांसदों ने जीएसटी सुधारों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया। वहीं सांसदों ने जीएसटी सुधारो के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त कियाऔर उन्हें सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News