सोलर प्लांट में डकैती डाल लाखों का तांबा चुराने वाले 8 गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिससे एक टेंपो और एक कार की पहचान हुई।;
दिल्ली पुलिस ने डकैती के एक मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 445 किलोग्राम तांबा बरामद किया गया है। यह चोरी 23 मार्च को जौंती गांव के एक सोलर प्लांट में हुई थी, जहां कुछ लोग सुरक्षा गार्ड को बांधकर ट्रांसफार्मर से तांबे की कुंडियां निकालकर ले गए थे।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिससे एक टेंपो और एक कार की पहचान हुई।
टेंपो चालक अंकित को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने बताया कि चोरी किया गया तांबा पंजाबी बाग स्थित झखीरा फ्लाईओवर के पास एक कबाड़ गोदाम में रखा गया है।
इसके बाद पुलिस ने गोदाम के मालिक मनीष और उसके क्लर्क गजेन्द्र को भी हिरासत में लिया।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर और एटा में छापेमारी की, जहां से भूपेंद्र, धर्मेंद्र, सुदेश, सतेंद्र, गोपाल और अफजल को पकड़ा गया।
भूपेंद्र को इस गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। पुलिस का कहना है कि पिछले छह महीनों में इस गैंग ने दिल्ली में कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से बाहरी दिल्ली में चोरी और डकैती के 22 मामलों का खुलासा हुआ है।
बरामद सामान में एक देसी पिस्टल, चार वाहन और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण शामिल हैं। मामले की जांच अभी जारी है।