श्रीनगर के नौगांव पुलिस स्टेशन में धमाका से आठ लोगों की मौत, 27 घायल, जानें कैसे हुआ ब्लास्ट

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया;

By :  Aryan
Update: 2025-11-15 03:58 GMT

जम्मू। श्रीनगर के नौगांव पुलिस स्टेशन में धमाका से आठ लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में 27 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। विस्फोट होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया।

पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल 

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी समेत 27 अन्य लोग घायल हो गए। धमाके से लगी भीषण आग में वहां खड़े एक दर्जन से अधिक वाहन जल गए। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज सात किलोमीटर दूर राजबाग, पुराना सचिवालय, छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी।

जब्त किए विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट और एनपीएस था

जब्त किए गए विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट और एनपीएस था। बताया जाता है कि सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में हाल ही में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे की सैंपलिंग करते समय ये धमाका हुआ है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। इसी पुलिस थाने में 19 अक्तूबर को मामला दर्ज हुआ था। इस पुलिस थाने की जांच में ही दो ओजीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।

Tags:    

Similar News