आठ साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर निकाली आंख, बक्से में लाश के साथ मिली ये वस्तुएं, पुलिस को तंत्र-मंत्र का शक!
फॉरेंसिक टीम ने शव मिलने वाली जगह से साक्ष्य जुटाए। हालांकि, यहां से कुछ खास सबूत नहीं मिल सका।;
बरेली। बरेली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक आठ साल के बच्चे की क्रूरता से हत्या कर दी गई है। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के बक्से में आठ साल के बच्चे की लाश मिली, जिसकी बांयी आंख निकली हुई थी। वहीं, बक्से में पॉपकार्न और चिप्स के पैकेट भी थे। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने इज्जतनगर थाना जाकर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम व एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए।
इज्जतनगर थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इज्जतनगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि विलयधाम के पास हाईवे से जा रहे लोगों ने नदी किनारे बक्सा रखा देखा तो उत्सुकता बस कुछ लोग पुल के किनारे से नीचे उतर आए। लेकिन जब लोगों ने बक्सा खोलकर देखा तो करीब आठ साल के बच्चे का शव देखकर सभी हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक, बच्चे की हत्या कर शव कहीं और फेंक देने की बात सामने आ रही है। शव की पहचान होने बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
फॉरेंसिक टीम ने शव मिलने वाली जगह से साक्ष्य जुटाए। हालांकि, यहां से कुछ खास सबूत नहीं मिल सका। पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी बुलाया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।
तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका
गौरतलब है कि पुलिस इस मामले को तंत्र मंत्र के चक्कर से जोड़कर देख रही है। इस तरह से बांयी आंख निकाली गई है, कि लग रहा है कोई मानसिक रोगी ने ऐसा किया है।