मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फोटो देख फैंस ने धनुष को लेकर लिए मजे, जानें कब रिलीज होगी 'दो दीवाने सहर'
मुंबई। मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी उनकी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हैं। उनकी फिल्म 'दो दीवाने सहर' की हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया है। ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर मृणाल ठाकुर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि मृणाल ठाकुर ने सिद्धांत के चेहरे से अपना चेहरा मिलाया है। एक दूसरी तस्वीर में मृणाल, सिद्धांत का कान खींचते हुए नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर में सिद्धांत ने मृणाल को अपनी बाहों में कस कर पकड़ा है। तस्वीरें शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा कि आसमान इतना चमकदार कभी नहीं लगा।
सिद्धांत चतुर्वेदी की पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और उस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'धनुष सर का क्या?' एक और यूजर ने लिखा है 'धनुष ने 50 मिस्ड कॉल्स किए।' एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है 'कोई धनुष सर को बताओ।' एक यूजर ने कहा है 'धनुष आपकी लोकेशन मांग रहे हैं।
फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है। इससे संजय लीला भंसाली जुड़े हैं। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में ईला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा, विराज गेहलानी, संदीपा धर, दीपराज राणा, मोना अम्बेगांवकर, अचिंत कौर और नवीन कौशिक भी नजर आएंगे।
बता दें कि कुछ दिनों से धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। वहीं मृणाल और धनुष की शादी की खबरें उस वक्त से उड़ीं जब फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का प्रीमियर हुआ था। यहां धनुष पहुंचे थे। न तो धनुष ने, न ही मृणाल ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बात कही है।