गुरुग्राम में तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, तीन युवती समेत पांच की मौत

गाड़ी में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थीं। हादसे के दौरान थार गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-27 04:38 GMT

गुरुग्राम। गुरुग्राम में झाड़सा फ्लाईओवर के पास आज सुबह तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में तीन युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। घटना कैसे हुई, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। 

तेज रफ्तार थार का कहर

गुरुग्राम-दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ब्लैक थार झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट डिवाइडर से जा टकराई। जिनमें तीन युवती और दो युवकों की मौत हो गई है। ओवरस्पीड होने के कारण थार बेकाबू हुई।

गाड़ी में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थीं 

पुलिस जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थी। हादसे के दौरान थार गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ।

Tags:    

Similar News