बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, जानें किस मामले में मिली है सजा
नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश की इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने हसीना को जुलाई विद्रोह का दोषी माना है और उन्हें सजा सुनाई है। हसीना के खिलाफ जुलाई विद्रोह में निहत्थे नागरिकों पर गोली चलवाने का आरोप है। दरअसल इस मामले में शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है।
कई गवाहों के बयान दर्ज
बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कथित आरोपों पर फैसला सुनाया जा रहा है। जज ने एक जांच रिपोर्ट के हिस्से का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को मारने के लिए हेलीकॉप्टर और घातक हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश दिया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह आदेश शेख हसीना और दक्षिण ढाका म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व मेयर शेख फजल नूर तपोश के बीच हुई कथित बातचीत पर आधारित है। वहीं ICT के जज ने यह भी बताया कि जांच टीम ने घटनाओं की गहन छानबीन की है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।