आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 देशों में किया जाएगा...गुजरात में पीएम मोदी ने BEV को दिखाई हरी झंडी
अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव की इस धूम-धाम में, आज भारत की 'मेक इन इंडिया' यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी छलांग है।
हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट निर्माण भी आज से शुरू हो रहा है
बता दें कि पीएम ने कहा कि आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 देशों में किया जाएगा। इसके साथ ही, हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट निर्माण भी आज से शुरू हो रहा है। यह दिन भारत और जापान की मैत्री को भी एक नया आयाम दे रहा है। एक तरह से, 13 साल किशोरावस्था की शुरुआत का प्रतीक होते हैं और किशोरावस्था पंख फैलाने का काल होता है। यह सपनों को उड़ान देने का काल होता है, और किशोरावस्था में ढेरों सपने पनपते हैं। BEV 100 से अधिक देशों में निर्यात होगा।
भारत सरकार मेक इन इंडिया में नया अध्याय जुड़ा
वहीं पीएम ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि आज गुजरात की मारुति अपनी किशोरावस्था में प्रवेश कर रही है, यानी आने वाले दिनों में मारुति नए पंख फैलाएगी और नए जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ेगी। भारत की सफलता की कहानी के बीज लगभग 13 साल पहले बोए गए थे। 2012 में, जब मैं यहां का मुख्यमंत्री था, हमने हंसलपुर में मारुति सुजुकी को जमीन आवंटित की थी। पीएम ने कहा कि भारत सरकार मेक इन इंडिया में नया अध्याय जुड़ा है। मेक इन इंडिया ने नया माहौल बनाया है। साथ ही पीएम ने कहा कि मैं अगले सप्ताह जापान जा रहा हूं। भारत -जापान के रिश्तों को मजबूती मिलेगी।