Ghaziabad: खाकी ने लगाए ठुमके! हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में बारगर्ल्स के संग पुलिसकर्मियों ने छलकाए जाम, जानें पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाया है कि पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर शिकंजा कसना चाहिए, वही अगर उनके साथ पार्टी मनाएंगे तो आम नागरिक की सुरक्षा कौन करेगा।;
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र से एक खबर आई है। यह मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का है। दरअसल, वीडियो में चौकी प्रभारी आशीष जादौन और तीन सिपाही हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी में बारगर्ल के साथ में पार्टी मनाते हुए झूम रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में पुलिसकर्मी हाथ में शराब लेकर नृत्य करते हुए भी दिखाई दिए। बता दें कि इस वीडियो की वजह से पुलिस विभाग में हंगामा हो गया है।
तीन पुलिसकर्मी निलंबित
मामले में एसीपी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई की गई। उसके बाद चौकी प्रभारी आशीष जादौन सहित तीनों सिपाहियों को फौरन निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में जिस आदमी को शराब की बोतल लेकर घुमाते देखा गया, उसकी पहचान सिपाही योगेश के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी थी। उसके खिलाफ गौकशी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस और अपराधी की सांठगांठ
इरशाद हिस्ट्रीशीटर होने के साथ चौकी इंचार्ज की स्कॉर्पियो गाड़ी भी चलाता है। इस मामले को पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने बेहद गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना ने विभाग की साख को हिलाकर रख दिया है। इस घटना होने के बाद से पुलिस और अपराधी की सांठगांठ लोगों को साफ दिख रही है।
पुलिस की छवि हुई धूमिल
इस प्रकरण को लेकर लोगों में भी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाया है कि पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर शिकंजा कसना चाहिए, वही अगर उनके साथ पार्टी मनाएंगे तो आम नागरिक की सुरक्षा कौन करेगा। इस मामले में विभागीय जांच बैठा दी गई है। जांच के बाद पता चलेगा कि दोनों के बीच कब से रिश्ता था। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि यदि इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।