उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर की बल्ले-बल्ले! धामी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें कितने प्रतिशत की हुई वृद्धि
राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों को एक जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा;
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। वहीं राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों और पेंशनर को बड़ी राहत मिली है।
महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की हुई वृद्धि
दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में पत्रावली को स्वीकृति दी है। वही धामी सरकार ने सातवां वेतनमान में कार्यरत इन कार्मिकों और पेंशनर के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों और पेंशनर को 53 प्रतिशत की जगह पर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
वित्त विभाग की ओर से आदेश किया जारी
हालांकि इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की भांति इस दिशा में कदम बढ़ा दिए। राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों को एक जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। सीएम से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।