घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली! शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 281.43 अंक चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल
By : Varta24 Desk
Update: 2025-05-14 05:12 GMT
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला। जहां बीते दिन बाजार में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 281.43 अंक चढ़कर 81,429.65 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 96.65 अंक चढ़कर 24,675 अंक पर पहुंच गया है।
इन कंपनियों के शेयर में आई गिरावट
वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में 3.54 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा पावर ग्रिड, इटर्नल, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नीचे आए जबकि सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक की शयरों को फायदा हुआ है।