शेयर बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्स 343.46 अंक चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 88.26 पर खुला।;

Update: 2025-09-01 05:26 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज हरियाली देखने को मिली है। इस दौरान बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.46 अंक चढ़कर 80,153.11 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 105.8 अंक बढ़कर 24,532.65 पर आ गया। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 88.26 पर खुला।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में दिखीं। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और सन फार्मा पिछड़ती नजर आईं।

जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ हुआ बंद

दरअसल,वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत गिरकर 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एशियाई बाजारों में शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ।  

Tags:    

Similar News