मस्जिद वहीं बनाएंगे... ईंट लेकर अपने समर्थकों के साथ निकले हुमायूं कबीर, कहा- मस्जिद बनाने के लिए एक आदमी देगा 80 करोड़
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर मस्जिद निर्माण को लेकर बंगाल की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। हुमायूं कबीर उस स्थल पर मंच पर पहुंचे जहां वह बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि जिसके लिए उनके समर्थक ईंट लेकर भी निकल पड़े हैं।
क्या बोला हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की शैली में बनने वाली मस्जिद के शिलान्यास से पहले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरकार से एक रुपया नहीं लूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बाबरी मस्जिद के लिए 80 करोड़ जुटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि मैं सरकारी धन लूंगा तो बाबरी मस्जिद की पवित्रता पर असर पड़ेगा। मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना के लोग बाबरी मस्जिद के निर्माण में योगदान देंगे। मेरे पास मस्जिद बनाने के लिए 25 बीघा जमीन है, लेकिन स्थानीय प्रशासन हमें रोक रहा है। हमें सरकारी धन की जरूरत नहीं होगी। मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, जिसने हमें मस्जिद बनाने के लिए 80 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। मैं सरकार से एक रुपया भी नहीं लूंगा। फिर मस्जिद की पवित्रता अखंड नहीं रहेगी।
मुर्शिदाबाद पुलिस दे रही सपोर्ट
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद पुलिस और राज्य पुलिस इस आयोजन में उनका सपोर्ट कर रही है, जिसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया।
बीजेपी ने साधा निशाना
दिलीप घोष ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हुमायूं कबीर अब तक कई पार्टियों में जा चुके हैं। उनका कहना था कि अगर उन्हें राजनीति करनी है तो एक नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ें। घोष ने कहा कि वो मुसलमानों का भला करें और उनके उद्धार के बारे में सोचें लेकिन वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे कदम उठाना सही नहीं है।