उम्मीद है कि ईरान-इज़राइल एक-दूसरे पर हमले बंद करेंगे: उमर अब्दुल्ला

मध्य कश्मीर के गांदरबल ज़िले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "हम केवल यही दुआ कर सकते हैं कि यह युद्ध बंद हो। हालात बहुत खराब हो चुके हैं, यह सब नहीं होना चाहिए था।";

By :  DeskNoida
Update: 2025-06-21 18:10 GMT

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को उम्मीद जताई कि ईरान और इज़राइल के बीच जारी टकराव जल्द खत्म होगा और दोनों देश बातचीत के ज़रिए समाधान निकालेंगे।

मध्य कश्मीर के गांदरबल ज़िले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "हम केवल यही दुआ कर सकते हैं कि यह युद्ध बंद हो। हालात बहुत खराब हो चुके हैं, यह सब नहीं होना चाहिए था।"

उन्होंने सवाल उठाया कि इज़राइल ने किस आधार पर ईरान पर हमला किया। उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कुछ दिन पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने सीनेट और कांग्रेस में कहा था कि ईरान अब भी परमाणु हथियार के करीब नहीं है। अगर अमेरिका की यह राय थी, तो फिर इज़राइल ने ईरान पर हमला क्यों किया? जाहिर है, इसके पीछे राजनीतिक कारण हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि यह सिलसिला जल्दी रुके और दोनों देश शांतिपूर्ण वार्ता से हल निकालें।"

मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र गांदरबल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और कहा कि अपने क्षेत्र के विधायक होने के नाते लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है।

उन्होंने बताया, "गांदरबल की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है, और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। विधायक बनने के बाद हमने यहां विकास की गति तेज की है। आज मैंने एक बहुप्रतीक्षित विवाह भवन का उद्घाटन किया और एक पुल की आधारशिला रखी, जिसकी लंबे समय से मांग थी।"

Similar News