अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है... राहुल गांधी ने आईपीएस वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने के दौरान यह बात कही
आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी।;
चंडीगढ़। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ में सुसाइड करने वाले हरियाणा के आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने आईपीएस अफसर के परिवार से मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाया। राहुल ने यह भी कहा कि हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है।"
क्या बोले राहुल गांधी
पूरन को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वाई पूरन कुमार की हत्या पर कहा था, "सालों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है। ऑफिसर को कमतर करने के लिए, करियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम के आधार पर दूसरे ऑफिसर लगातार काम कर रहे हैं। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है क्या मैसेज जा रहे हैं कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों। अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है।"
क्या था पूरा मामला
बता दें कि आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी। मौत से एक दिन पहले उन्होंने पत्नी अमनीत के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था। उस नोट में उन्होंने हरियाणा डीजीपी सत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत 13 अधिकारियो पर जातिगत उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।