पत्नी का जन्मदिन भूले तो जाना पड़ेगा जेल...हां जी यह कानून है, जानें किस देश में
भारत में पत्नी का जन्मदिन भूलने पर जेल जाने का कोई कानून नहीं है। भारत में ऐसा करना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। यह दावा अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे देश के संदर्भ में वायरल होता रहता है।
समोआ (Samoa) का कानून
प्रशांत महासागर के द्वीप देश समोआ के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि वहां पत्नी का जन्मदिन भूलना एक कानूनी अपराध है।
सजा का प्रावधान
वायरल दावों के अनुसार, समोआ में पहली बार भूलने पर पुलिस चेतावनी (Warning) देती है और दोबारा गलती करने पर पति को जुर्माना या जेल हो सकती है।
सच्चाई
जहां कई मीडिया रिपोर्ट्स इसे सच बताती हैं, वहीं कुछ स्थानीय स्रोतों (जैसे Samoa Observer) ने इसे एक अफवाह या भ्रामक तथ्य (Apocryphal story) करार दिया है।