बिहार में लिट्टी-चोखा खाने के बाद दूध पीने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, जानें पूरा मामला
इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है;
पटना । बिहार के पटना जिले में दूध पीने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। ये घटना पालीगंज खिरिमोर थानाक्षेत्र के खीरीपर गांव की है। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार बच्चों की मौत जहर से हुई है, हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है। मृतक के परिवार वाले अरवल जिला के मसदपुर गांव के रहने वाले हैं। सभी बच्चे अपनी मां के साथ पटना के खिरिपर गांव ननिहाल में थे। ननिहाल के लोग पड़ोस से प्रतिदिन दूध खरीद कर लाते थे। परिजन ने बताया कि इसी दूध को पीने के बाद पेट दर्द हुआ और मौत हो गई।
परिजन ने बताया
मृतकों के नाना कमलेश ठाकुर ने बताया कि घर में लिट्टी चोखा बना था। पूरे परिवार ने लिट्टी चोखा खाया और उसके बाद तीनों बच्चों को दूध पीने के लिए दिया गया। सभी बच्चे दूध पीकर सो गए। 11 बजे रात में मेरी बेटी ने कहा कि पापा तीनों बच्चों के पेट में दर्द हो रहा है। दूध स्थानीय निवासी रामबाबू महतो के घर से लाया गया था। रोज हम दूध उनसे लिया करते थे, उनसे कोई विवाद भी नहीं है। जब बच्चों को अस्पताल ले गए, तो मौत हो गई।
रक्षाबंधन में ननिहाल आए थे बच्चे
मृतक के परिवार वाले अरवल जिला के मसदपुर गांव के वासी हैं। सभी बच्चे अपनी मां के साथ रक्षाबंधन में पटना के खिरिपर गांव ननिहाल में थे। ननिहाल के लोग पड़ोस से लाया हुआ दूध बच्चों ने पिया था।
मृतक बच्चों के नाम
मृतक बच्चों के नाम 5 साल विकास कुमार, 3 साल मोहित कुमार एवं 6 साल निधि कुमारी के रूप में हुई है। बच्चों के पिता मोहन ठाकुर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना का पता चलने के बाद मोहन ठाकुर गुजरात से अरवल रवाना हो गए हैं। मां मीरा देवी ने अपना सुधबूध खो दिया है।