महज 22 दिनों में फिल्म 'धुरंधर' ने तोड़े सारे रिकार्ड, हजार करोड़ी में हुई शामिल
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धूम मचा दी है कि हर दिन नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।;
मुबंई। रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की चर्चा चारो तरफ हो रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धूम मचा दी है कि हर दिन नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। बता दें कि रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने केवल 3 हफ्ते में ही इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी। जानकारी के अनुसार, क्रिसमस के मौके पर 26 करोड़ की तगड़ी कमाई करने के बाद आज मतलब 22वें दिन भी फिल्म अपने रफ्तार में है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और अतिशीघ्र प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इन सबकी वजह से चंद ही दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में हजार करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ ही 1000 करोड़ क्लब में एंटर होने वाली इस साल की इकलौती फिल्म बन गई है।
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन एडवेंचर स्पाई थ्रिलर फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और दूसरे हफ्ते की टोटल कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 173 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया। अब आज 22वें दिन फिल्म का कलेक्शन 4.98 करोड़ रुपये हो चुका है और अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 638.48 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बड़े रिकॉर्ड को 'धुरंधर' ने दी मात
धुरंधर अब स्त्री 2, सीक्रेट सुपरस्टार, सुल्तान और छावा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म बजरंगी भाईजान और एनिमल को भी कलेक्शन के मामले में पछाड़ सकती है।
बता दें कि 'जवान' का लाइफटाइम कलेक्शन पार करते ही रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।