एयर स्ट्राइक में ज्यादातर आतंकियों के ठिकाने पर बम गिराए, 30 से अधिक मौत की संभावना

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर एयर स्टाइल से पहले जानकारी दी;

By :  Aryan
Update: 2025-05-07 04:20 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक में ज्यादातर आतंकियों के ठिकाने पर बम गिराए हैं। पाकिस्तान में दावा किया है कि इस एयर स्ट्राइक में 30 से अधिक मौत की संभावना है। कई घायल भी हुए हैं। सेना के जवानों ने एयर स्ट्राइक से ठीक पहले सोशल मीडिया पर रेडी टू स्ट्राइक लिखा था।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया

 भारत की सेना ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर लिखा

स्ट्राइक से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमले को तैयार, जीतने को बेकरार। सेना ने हमले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- रेडी टू स्ट्राइक... ट्रेंड टू विन। साथ ही लिखा- प्रहाराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता:।

आधे घंटे तक विमानों ने गिराए

हमले से पहले कश्मीर के आसमान में लड़ाकू विमानों ने उड़ानें शुरू कर दी। चार लड़ाकू विमानों ने फॉर्मेशन बनाकर लक्ष्यों पर हमला किया। अब भी लड़ाकू विमानों की गर्जना जारी है।

पाकिस्तानी मीडिया का दावा

 पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं। उसका यह भी दावा है कि पाकिस्तान में छह जगहों पर 24 मिसाइल हमले किए गए। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला था। तभी से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी।

Tags:    

Similar News