ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्‍फ्रेस में डीजी एयर मार्शल भारती ने कहा- हम ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहते थे, जानें ऐसा क्यूं कहा

Update: 2025-05-11 15:20 GMT

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने आज प्रेस कॉन्‍फ्रेस की। वहीं डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने इस दौरान कहा कि हालात कठिन हैं, हम ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहते थे, लेकिन जरूरी हो गया था।

हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है

वहीं डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने प्रेस कॉन्‍फ्रेस में साफ तौर पर कहा कि हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या किसी और से नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों से है। हमने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया। लेकिन पाकिस्‍तान ने ड्रोन और यूएवी से अटैक किया। इसके बाद हमारे पास उनको जवाब देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।

पाकिस्तान ने कई ड्रोन भेजे जिन्हें मार गिराया

दरअसल एयरमार्शल भारती ने आगे कहा कि बहावलपुर में 4 ठिकानों पर हमने एक्शन किया। हमने वहां जैश-ए- मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को भी तबाह किया। उन्होंने कहा कि हमने लौहार में रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों के निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान ने कई ड्रोन भेजे जिन्हें मार गिराया गया।मुरीदके और बहावलपुर आतंकी ठिकानों पर किया हमला

भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये दोनों स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी अंदर थे, इसलिए इन्हें चुनना रणनीतिक रूप से अहम था। IAF ने सटीक हमलों के लिए सैटेलाइट और इंटेलिजेंस आधारित टार्गेटिंग और प्रिसिशन म्यूनिशन का इस्तेमाल किया।

Tags:    

Similar News