Youtuber राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग मामले में पुलिस को मिले गोलियों के निशान, केस हुआ दर्ज, जानें पूरा मामला

कुछ अज्ञात लोग टाटा पंच कार में सवार होकर आए और सिंगर पर गोलियां बरसाने लगे।;

Update: 2025-07-15 11:08 GMT

गुरुग्राम। पिछले दिनों राहुल फाजिलपुरिया पर हुए फायरिंग मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की खबर मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस मौक-ए-वारदात पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस को गोलियों के निशान मिले हैं। साथ ही वहीं टाटा पंच कार भी बरामद कर ली गई है। जिसके बाद बादशाहपुर थाने में एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है।

राहुल फाजिलपुरिया को मिली सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले राहुल फाजिलपुरिया की सुरक्षा हटा ली गई थी। हालांकि बीते दिन सिंगर पर हुई गोलीबारी के बाद, फाजिलपुरिया को एक बार फिर सिक्योरिटी मुहैया करा दी गई है।

गुरुग्राम में हुआ था राहुल फाजिलपुरिया पर हमला

बता दें कि हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बादशाहपुर के पास गोली चलाई गई. लेकिन सिंगर इस घटना में बाल-बाल बच गए। उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

कैसे हुआ हमला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग टाटा पंच कार में सवार होकर आए और सिंगर पर गोलियां बरसाने लगे। वहीं फायरिंग होते देख राहुल फाजिलपुरिया अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से भाग गए। सूत्रों के अनुसार, STF (स्पेशल टास्क फोर्स) को हाल ही में सूचना मिली थी कि बदमाश एक सिंगर को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया ?

राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के करीबी दोस्त माने जाते हैं. फाजिलपुरिया ने कई गाने गाए है जिनमें 'कर गई चुल', '2 मेनी गर्ल्स', '32 बोर' जैसे शामिल हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, दोनों का नाम एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर सांप के जहर और जिंदा सांपों के इस्तेमाल से जुड़े एक विवादास्पद मामले में सामने आया था। बता दें कि सोशल मीडिया पर फाजिलपुरिया काफी फेमस हैंऔर सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फॉलोअर्स हैं।

Tags:    

Similar News