ND vs AUS: विराट कोहली ने रचा इतिहास! तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Update: 2025-10-25 11:03 GMT

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मैच बहुत रोमांचक रहा। भारत ने आज मैच अपने नाम किया। साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कई रिकॉर्डस भी तोड़े। बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक बार 50+ स्कोर लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद रहते हुए आसानी से चेंज कर लिया।

कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने आखिरकार अंतिम मुकाबले में वापसी की। उन्होंने 56 गेंदों में करियर के 75वें अर्धशतक के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है। कोहली ने वनडे में 70वीं बार चेज करते हुए 50+ स्कोर बनाया, जबकि सचिन ने इस दौरान 69 बार 50+ स्कोर किए हैं।

रोहित के साथ वनडे में 101वीं बार साथ उतरे थे कोहली

रोहित और कोहली की जोड़ी हमेशा ही हिट रही है। दोनों इस वनडे में 101वीं बार साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरें थे। इन दोनों ने वनडे में 101 पारियों में साझेदारी की है और कुल 5300 से अधिक रन बनाए हैं। भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यह दूसरी जोड़ी है। इन दोनों से आगे इस प्रारूप में बस सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है जिन्होंने 8227 रनों की साझेदारी की है।

RO-KO ने आज किया कमाल

आज के मैच में RO-KO की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने नाबाद रहते हुए रोहित शर्मा 121 वहीं विराट कोहली ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। 75वें वनडे अर्धशतक के साथ किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। किंग कोहली ने रोहित के साथ 19वीं बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। दोनों के बीच 101वीं पारी में 19वीं दफा 100+ रनों की साझेदारी हुई।

Tags:    

Similar News