IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया मात, अंडर 19 एशिया कप में ग्रुप-ए के मुकाबले में 90 रनों से की हासिल जीत
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच दुबई के आईसीसी अकेडमी में एशिया कप अंडर-19 में ग्रुप-ए का मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया का गेंद और बल्ले दोनों से इस मैच में दबदबा देखने को मिला और वह 90 रनों से मैच जीतने में कामयाब रहे। भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर्स में 240 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसमें आरोन जॉर्ज के बल्ले से 85 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।
वहीं इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दी और वह 41.2 ओवर्स में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में दीपेश और कनिष्क का कमाल देखने को मिला।