IND vs SA 5th T20 Weather Update: क्या हो सकता है पांचवें मुकाबले में ? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज..

लखनऊ वाली घटना से फैंस चिंतित हो रहे हैं कि कहीं कोहरा खेल न बिगाड़ दे।;

Update: 2025-12-18 12:55 GMT

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अपने चरम सीमा पर है। दरअसल सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में होना था, जो कि घने कोहरे की भेंट चढ़ गया। लेकिन अब क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पांचवें और अंतिम निर्णायक मैच पर टिकी हैं। लखनऊ वाली घटना से फैंस चिंतित हो रहे हैं कि कहीं अहमदाबाद में भी कोहरा खेल न बिगाड़ दे। हालांकि इस मामले में मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है।

पहला मैच कटक में खेला गया था

बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 101 रनों से जीता था। दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत दर्ज की। वहीं, धर्मशाला में 7 विकेट से जीतकर भारत ने एक बार फिर सीरीज में बढ़त बनाई। लेकिन चौथा मैच बीते कल यानी बुधवार को लखनऊ के में होना था, जो घने कोहरे की वजह से शुरू नहीं हो सका। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका। अब पांचवे मैच पर ही सबकी नजरें टिकी है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में मौसम क्रिकेट के अनुकूल रहने वाला है। लखनऊ की तरह यहां किसी तरह के कोहरे की कोई संभावना नहीं जताई गई है। मैच के दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। इतना ही नहीं इस दौरान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि दर्शक बिना किसी बाधा के पूरे 40 ओवर का खेल देख सकते हैं। गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार, 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारत बनाम द. अफ्रीका 5वां टी20 खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News