IND vs SA: भारत में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका की जीत! तेंबा बावुमा ने टीम इंडिया के खाते में लिख दी हार की कहानी...

कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे;

By :  Aryan
Update: 2025-11-16 10:02 GMT

कोलकाता।  भारत  बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हरा दिया है। दरअसल भारतीय टीम ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाजों ने धुआंधार वापसी की और भारत को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। बता दें कि भारत ने 15 साल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच गंवाया है।

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी से टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हुई 

बता दें कि तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।  भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे समय संघर्ष के मैदान में लगे रहे लेकिन  पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

15 साल  के बाद भारतीय जमीन पर द.अफ्रीका  टेस्ट जीती 

दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टेस्ट मैच में जीतना खास है। उसने इस मैच से पहले आखिरी बार भारत में ही  फरवरी 2010 में टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त टीम ने भारत को पारी और छह रनों से हराया था। इसके बाद उसने भारत के खिलाफ भारत में आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारतीय टीम ने सात मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ हो गया था।  लेकिन बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा खेला कि 15 वर्षों के सफर को तय कर लिया।


Tags:    

Similar News